चप्पल टूट गयी

हड्डियों के 2 डॉक्टर घूमने निकले रास्ते में उन्हें 1 लंगड़ाता हुआ लड़का दिखाई दिया
उसको देखकर 1 डॉक्टर ने कहा :- "मुझे ऐसा लगता है जैसे इसके टखने की हड्डी टूट गयी है"
दूसरे डॉक्टर ने कहा :- नहीं जी टखने की नहीं , उसके घुटने की हड्डी टूटी हुई है
इस पर दोनों में बहस हो गयी , तभी पहले डॉक्टर ने उसे बुला कर पूछा :- आपके टखने की हड्डी टूटी हुई है या घुटने की " ?

लड़का :- जी नहीं , मेरी तो कोई हड्डी नहीं टूटी , मेरी तो चप्पल टूट गयी है

Comments